34.5c India
Wednesday February 05, 2025
Aryavart Times

काबुल हवाई अड्डे के पास राकेट हमला, कुछ लोगों के मरने की आशंका

काबुल हवाई अड्डे के पास राकेट हमला, कुछ लोगों के मरने की आशंका

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर एक और बड़ा हमला हुआ है । यह घटना  काबुल हवाई अड्डे (Kabul Airport)के पास घटी है। 

अफगानिस्तान की मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यह हमला एक रॉकेट के जरिए किया गया है, जो काबुल की 15वीं डिस्ट्रिक्ट में स्थित एक घर पर आकर गिरा।

इस घटना में कितने लोगों की मौत हुई है, इस बारे में अभी पुष्ट खबरें नहीं है हालांकि कुछ खबरों में अब तक 2 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है। 

ऐसा मानना है कि इस हमले के पीछे वैश्विक आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) का हाथ हो सकता है।

कुछ दिन पहले ही काबुल हवाई अड्डे (kabul) के बाहर हुए दो आत्मघाती विस्फोटों में 13 अमेरिकी सैनिकों सहित डेढ सौ से अधिक लोग मारे गए है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन विस्फोटों की जिम्मेदारी आईएसआईस के खुरासान गुट ने ली थी। 

वहीं,अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, 'हम माफ नहीं करेंगे। हम नहीं भूलेंगे। हम चुन-चुनकर तुम्हारा शिकार करेंगे और मारेंगे। आपको इसका अंजाम भुगतना ही होगा।'  

इसके एक दिन बाद अमेरिका ने ड्रोन हमले में काबुल हवाई अड्डे हमले के साजिशकर्ताओं को निशाना बनाने की बात कही थी ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़