अफगान सरकार ने तालिबान के आगे घुटने टेक दिए हैं और काबुल पर उसका कब्जा हो गया है। टोलो न्यूज के मुताबिक, देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मुल्क छोड़ दिया है और ऐसी खबरें हैं कि वे ताजिकिस्तान चले गए हैं ।
इसके साथ ही अफगानिस्तान के लोग और विदेशी देश से निकलने को प्रयासरत हैं । इसके कारण काबुल हवाई अड्डे पर अफरातफरी की खबरें हैं । काबुल में लोग किसी भी तरह से देश से बाहर निकलना चाहते हैं ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने लड़ाकों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है।
यह चरमपंथी समूह पहले ही अफगानिस्तान के ज्यादातर शहरों और प्रांतों पर कब्जा जमाकर अपना वर्चस्व कायम कर चुका है। सिर्फ काबुल ही उसकी पहुंच से बाहर रह गया था. हालांकि समूह के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें शहर के अंदर जाने से मना किया गया है।
वहीं, अमेरिका ने हेलीकॉप्टर द्वारा अपने दूतावास से राजनयिकों को एयरलिफ्ट करा लिया है ।
इस बीच, तालिबान के प्रवक्ता सुहेल शाहीन की तरफ़ से कहा गया है कि आम माफ़ी का ऐलान किया गया है. किसी के ख़िलाफ़ बदले की कार्रवाई नहीं होगी ।
Start the Discussion Now...