केरल के कोझीकोड जिले में निपाह वायरस का एक मामला सामने आया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी ।
मंत्रालय के अनुसार, केरल के कोझीकोड जिले से 3 सितंबर 2021 को एन्सेफलाइटिस और मायोकार्डिटिस के लक्षण के साथ 12 साल के एक लड़के में निपाह वायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया था।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यह वायरस चमगादड़ों की लार से फैलता है। लड़का अस्पताल में भर्ती था और आज सुबह उसकी मौत हो गई।
केंद्र सरकार ने एनसीडीसी की एक टीम को राज्य के लिए रवाना किया है जो आज वहां पहुंच रही है। यह टीम राज्य को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएगी।
केंद्र सरकार द्वारा तत्काल कई सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की सलाह दी गई है । इसमें कहा गया है कि परिवारों, गांवों और समान भौगोलिक क्षेत्र (विशेषकर मलप्पुरम) में सक्रिय मामले की खोज की जाए ।
इसके साथ ही पिछले 12 दिनों के दौरान सक्रियता से संपर्क (किसी भी संपर्क के लिए) की पहचान की जाए ।
संपर्क में आने वाले लोगों को सख्ती से क्वारंटाइन करना और किसी भी संदिग्ध को आइसोलेट करने तथा प्रयोगशाला परीक्षण के लिए नमूनों का संग्रह और परिवहन करने को भी कहा गया है।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596071 |
Start the Discussion Now...