34.5c India
Wednesday April 16, 2025
Aryavart Times

जम्मू-कश्मीर में भारतीय वायु सेना का बाढ़ राहत अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर में भारतीय वायु सेना का बाढ़ राहत अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक कुल 850 लोगों को विमान से निकाला जा चुका है। इनमें से 401 को कल निकाला गया। आज सी-17 ग्लोबमास्टर विमान दिल्ली से अवंतीपुर के लिए रवाना हुआ जिसके साथ द्रुत कार्य चिकित्सा दल है। पालम से श्रीनगर के लिए दो आईएल 76 विमान, चिकित्सा सहायता के साथ और नौकाएं लेकर रवाना हुए। इसके अलावा आईएल 76 के साथ एनडीआरएफ कर्मियों का दल भी पालम से श्रीनगर के लिए रवाना हुआ। तीन सी-130 जे सुपर हरक्युलिस विशेष ऑपरेशन विमान पुणे और गांधीनगर से नौकाएं श्रीनगर पहुंचाने के लिए लगाए गए हैं। ये विमान जम्मू और रीनगर में कानपुर से 10000 कंबल और 3000 टेंट भी पहुंचाएंगे।
भारतीय वायु सेना के कुल बारह एएन-32, चार आईएल-76, पांच सी-130जे और दो सी-17 परिवहन विमान राहत और बचाव कार्य में लगाए गए हैं। भारतीय वायु सेना के 26 हेलीकॉप्टर भी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। 







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़