बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन स्टारर 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. फिल्म का ट्रेलर 12 जुलाई को लॉन्च हुआ था, जिसके बाद से ही फैस बेसब्री से फिल्म आने का इंतजार कर रहे थे।
फिल्म की रिलीज के खास मौके पर अजय देवगन ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है.
भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' की रिलीज के बाद देश के रक्षा मंत्री से खास मुलाकात की एक तस्वीर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
तस्वीरों में अजय देवगन और राजनाथ सिंह को बातचीत करते देखा जा सकता है. अजय देवगन ने तस्वीरों के माध्यम से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद दिया है ।
वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' 12 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है । ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा ।
शेरशाह, कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) के जीवन से प्रेरित बलिदान की कहानी है. फिल्म उनके शौर्य को सेलीब्रेट करती है, और 1999 के कारगिल युद्ध में उनके अमूल्य बलिदान का सम्मान करती है ।
Start the Discussion Now...