34.5c India
Thursday February 06, 2025
Aryavart Times

इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन रहे

इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन रहे

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इंडियन आइडल के इस सीजन के विजेता पवनदीप राजन रहे । इस सीजन में छह प्रतियोगियों ने फाइनल में जगह बनाई थी । इनमें सइली कांबले, निहाल, शनमुखप्रिया, पवनदीप राजन, अरूनिता कांजीलाल और मोहम्मद दानिश शामिल हैं । 

छठे स्थान पर छठे पांचवे स्थान पर निहाल, चौथे स्थान पर मोहम्मद दानिश, तीसरे स्थान पर साइली कांबले, दूसरे स्थान पर अरूनिता कांजीलाल रहे । 

उन्हें 25 लाख रूपये का चेक और विजेता की ट्राफी मिली । उन्हें स्विफ्ट कार भी मिली ।

इंडियन आइडल के आयोजकों का कहना है कि पिछले 17 वर्षो में  इंडियन आइडल का 12वां सीजन देखा है और सभी सीजन सफल रहे । इससे नयी प्रतिभाओं को एक मंच देने का काम किया ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़