सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इंडियन आइडल के इस सीजन के विजेता पवनदीप राजन रहे । इस सीजन में छह प्रतियोगियों ने फाइनल में जगह बनाई थी । इनमें सइली कांबले, निहाल, शनमुखप्रिया, पवनदीप राजन, अरूनिता कांजीलाल और मोहम्मद दानिश शामिल हैं ।
छठे स्थान पर छठे पांचवे स्थान पर निहाल, चौथे स्थान पर मोहम्मद दानिश, तीसरे स्थान पर साइली कांबले, दूसरे स्थान पर अरूनिता कांजीलाल रहे ।
उन्हें 25 लाख रूपये का चेक और विजेता की ट्राफी मिली । उन्हें स्विफ्ट कार भी मिली ।
इंडियन आइडल के आयोजकों का कहना है कि पिछले 17 वर्षो में इंडियन आइडल का 12वां सीजन देखा है और सभी सीजन सफल रहे । इससे नयी प्रतिभाओं को एक मंच देने का काम किया ।
Start the Discussion Now...