34.5c India
Thursday March 13, 2025
Aryavart Times

आतंकवाद के मुद्दे पर भारत ने फिर पाकिस्तान के झूठ को उजागर किया

आतंकवाद के मुद्दे पर भारत ने फिर पाकिस्तान के झूठ को उजागर किया

आतंकवाद के मुद्दे पर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के झूठ को उजागर किया और कहा कि पाकिस्तान आतंक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि पाकिस्तान ने केवल झूठे दावे किए हैं और अपनी धरती से आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। रवीश कुमार ने कहा कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा हमले  की बात कबूली लेकिन पाकिस्तान इसे नकार रहा है। उन्होंने कहा कि  सबूत के बाद भी पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। 

रवीश कुमार ने कहा, 'पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह बिना किसी बाधा के अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।  आतंकवादी समूहों के खिलाफ विश्वसनीय, सत्यापित और निरंतर कार्रवाई करनी चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान अब भी पुलवामा हमले को जैश-ए-मोहम्मद द्वारा अंजाम दिए जाने की बात को नकार रहा है जबकि स्वयं इस आतंकवादी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है।

सवालों का जवाब देते हुए रवीश कुमार ने कहा, 'पाकिस्तान पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर हमारी असैन्य कार्रवाई सफल रही। पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत के साथ खड़ा है। हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की पाकिस्तान की असफल कोशिश के दौरान हमने केवल एक विमान खोया। पाकिस्तान को यह जवाब देना चाहिए कि क्यों उसके F-16 विमान को मार गिराया गया। अगर पाकिस्तान के पास भारत का दूसरा विमान गिराने के सबूत हैं, जैसा कि वह दावा करता है तो उसने वे साझा क्यों नहीं किए।'







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़