34.5c India
Thursday March 13, 2025
Aryavart Times

सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज कराया

सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज कराया

सुशांत सिंह राजपूत केस में उनके पिता ने एक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई है । रिया पर सुसाइड के लिए उकसाना, वित्तीय धोखाधड़ी करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पटना सेंट्रल ज़ोन के आईजी संजय सिंह ने एएनआई को बताया कि रिया पर कई धाराओं में केस दर्ज कराया गया है, जिसमें सुसाइड के लिए उकसाना, फाइनेंशियली चीट करना शामिल है. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. इसके बाद से केस में जांच जारी है.

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के डेढ़ महीने बाद भी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने खुदकुशी किस वजह से की थी। इस बीच सुशांत के फैन्स और अन्य कई सेलिब्रिटीज का कहना है कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। वहीं, अब सीबीआई जांच को लेकर सुशांत की बड़ी बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने अपनी बात रखी है।

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा है कि परिवार सीबीआई जांच की मांग अभी इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि वह मुंबई पुलिस की जांच खत्म होने के इंतजार में है।

खबरों के अनुसार, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में पुलिस ने जाने माने फिल्म निर्माता- निर्देशक महेश भट्ट का बयान दर्ज किया है। पुलिस इस मामले में फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर से भी पूछताछ करेगी। करण जौहर का बयान इसी हफ्ते दर्ज किए जाने की बात पुलिस सूत्रों ने बताई है।

सुशांत ने पिछले महीने की 14 तारीख को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में ही कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद से ही लगातार पुलिस सुशांत से किसी भी तरह से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में सोमवार को पुलिस ने महेश भट्ट का बयान दर्ज किया। उनसे इस बारे में पूछताछ की गई कि क्या वह सुशांत को अपनी आने वाली फिल्म 'सड़क 2' में लेने वाले थे? और, उनसे सुशांत से मुलाकात का ब्योरा भी मांगा गया।

खबरों के अनुसार, करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता से भी पुलिस ने पूछताछ की है। मुंबई पुलिस इस मामले में अब तक लगभग तीन दर्जन से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। हालांकि, अभी तक उनके हाथ क्या लगा है? इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़