मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने 8 सितंबर को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया । यह गिरफ्तारी तीन दिन तक चली लंबी पूछताछ के बाद हुई है । इस केस में ब्यूरो रिया के भाई शौविक और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी गिरफ्तार कर चुकी है A
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का एंगल आने के बाद एनसीबी ने जांच शुरू की थी । वॉट्सऐप चैट की जांच में सामने आया कि रिया, शौविक और सैमुअल ड्रग्स को लेकर बात करते थे । इससे पहले रिया ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि सुशांत नशे के आदि थे और वह उनका नशा छुड़वाना चाहती थीं । इस केस में रिया से 6 सितंबर से पूछताछ की जा रही थी ।
इससे पहले रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा था कि रिया निर्दोष हैं और इस वजह से वो किसी भी केस में अग्रिम ज़मानत के लिए कोर्ट नहीं गईं. रिया की चैट्स पिछले दिनों सामने आई थीं ।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596071 |
Start the Discussion Now...