34.5c India
Thursday March 13, 2025
Aryavart Times

अब घर बैठे ही घर के नक्शे पास होंगे-मनोज तिवारी

अब घर बैठे ही घर के नक्शे पास होंगे-मनोज तिवारी

नयी दिल्ली, भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि 90 प्रतिशत दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिली है और अब घर बैठे ही घर के नक्शे पास होंगे। दिल्ली में 105 वर्ग मीटर से 500 वर्ग मीटर तक के रिहायशी मकानों के नक्शे फास्ट ट्रेक एप्रूवल स्कीम के तहत अब घर बैठे ही अधिकृत आर्किटेक्ट/इंजीनियर के माध्यम से पास करने की सुविधा दिल्ली के तीनों निगमों में प्रारम्भ की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत यूबीबीएल-2016 के प्रावधानों के अनुसार 105 वर्ग मीटर से 500 वर्ग मीटर के रिहायशी प्लोटिड डवेलपमेन्ट के नक्शों की स्वीकृति के लिए आर्किटेक्ट/इंजीनियर को भी अधिकृत किया गया है। जनता को यह विकल्प होगा कि इस श्रेणी के नक्शों को वह या तो अधिकृत आर्किटेक्ट से या दिल्ली नगर निगम के इंजीनियरों से अपना नक्शा पास करवा सकते हैं। दिल्लीवासी निगम के कार्यालयों के चक्कर लगाने के बजाय घर बैठे ही 105 वर्ग मीटर से 500 वर्ग मीटर तक के मकानों के नक्शे पास करवा सकेंगे। 

उन्होंने बताया कि 1993 में जब दिल्ली में श्री मदन लाल खुराना के नेतृत्व में भाजपा की दिल्ली सरकार बनी थी तब 1 किलोवाॅट के बिजली कनेक्शन घरेलू उद्योगों के लिए स्वीकृत किए जाते थे। उन्होंने इसे बढ़ाकर 5 किलोवाॅट व 5 श्रमिक के साथ घरेलू उद्योग करने की अनुमति प्रदान की थी।  अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार की अधिसूचना संख्या 764 दिनांक 18 फरवरी, 2019 के तहत 11 किलोवाॅट तक व 9 श्रमिक प्रदूषण रहित घरेलू उद्योगों के लिए अनुमति प्रदान की गई है। तीनो निगम भविष्य में घरेलू उद्योगों के लिए आॅनलाइन लाइसेंस जारी करेंगे, इसके लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए है। इससे दिल्ली में हजारों घरेलू उद्योगों पर जो सीलिंग की तलवार लटक रही थी वह दूर हो जाएगी।

 मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्लीवासी सम्पत्ति की खरीद फरोख्त करने के उपरांत निगम के हाउस टैक्स डिपार्टमेंट में म्यूटेशन के लिए आवेदन करते थे, अब उन्हें घर बैठे ही उनकी सम्पत्ति के म्यूटेशन की सुविधा तीनों निगम प्रदान करने जा रही है। दिल्ली के तीनों निगम, दिल्ली में कोई भी सम्पत्ति की खरीद फरोख्त होने पर वह सब-रजिस्ट्रार  से दस्तावेज आफिस से  प्राप्त कर, उस सम्पत्ति का अविलम्ब आॅनलाइन एडहोक म्यूटेशन कर देगा जिससे जनता को विशेष राहत प्रदान होगी।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़