अभिनेत्री कंगना रनौत बालीवुड में भाई भतीजावाद को लेकर अपने बयान के कारण लगातार सुर्खियों में बनी हुई है । उन्होंने इस विषय पर तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर पर भी उनके बयानों को लेकर निशाना साधा है । अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है जब कंगना रनौत की टीम ने कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian swamy) से संपर्क किया है । स्वामी ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में बताया कि कंगना रनौत के ऑफिस से उनके सहयोगी इश्करण की ओर से संपर्क किया गया है. उन्होंने लिखा,' इश्करण और मैं जल्द ही चर्चा करेंगे कि मुंबई पुलिस के साथ बैठक कब और कैसे हो सकती है. मुझे बताया गया है कि कंगना हिंदी सिनेमा के स्टारडम में शीर्ष तीन में शामिल हैं. लेकिन साहस के मामले में उन्हें सबसे ऊपर रखूंगा.
हाल ही में रिपब्लिक टीवी के साथ एक इंटरव्यू में, कंगना रनौत ने अपने पद्म श्री पुरस्कार को लौटाने की बात कही. अभिनेत्री ने कहा, ' मैं आपको बता रही हूं, मैंने जो कुछ भी कहा है, अगर मैं उसे साबित नहीं कर सकती हूं, और जो सार्वजनिक डोमेन में नहीं है, तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद, पक्षपात और स्टार किड्स के पसंदीदा होने की बात छिड़ गई है. ज्यादातर सितारों
वहीं निडर अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार इस मुद्दे पर खुलकर बात कर रही है
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596071 |
Start the Discussion Now...