34.5c India
Thursday March 13, 2025
Aryavart Times

दीपिका इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन फॉलोअर वाली दूसरी बॉलीवुड एक्ट्रेस

दीपिका इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन फॉलोअर वाली दूसरी बॉलीवुड एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फॉलोवर की संख्या पांच करोड़ से अधिक हो गई है. दीपिका ने अपने फैंस के समर्थन और प्यार को लेकर आभार व्यक्त किया है.

दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी पापुलरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 50 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. दीपिका ने लिखा कि वह यह उपलब्धि दिलाने के लिये प्रशंसकों की 'आभारी' हैं.

इस साल की शुरुआत में मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म 'छपाक' में नजर आई थी. दीपिका पादुकोण फिल्म 83 में नजर आएंगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. 1983 क्रिकेट विश्व कप पर आधारित इस फिल्म में साकीब सलीम, एमी विर्क, जतिन सरना, चिराग पटेल, बोमन ईरानी,पंकज त्रिपाठी, हार्डी संधू, साहिल खट्टर और निशांत दहिया जैसे सितारे भी नजर आएंगे. दीपिका इसके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ भी एक फिल्म में काम कर रही हैं. इस फिल्म को शकुन बत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्म ''कपूर एंड संस'' है.

 दीपिका ने इंस्टाग्राम पर पति रणवीर सिंह को बर्थडे विश किया था. रणवीर सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं देकर उन्होंने एक तसवीर शेयर करते हुए लिखा था, 'मेरी जिंदगी की रोशनी. मेरी दुनिया का केंद्र. मैं तुम्हारी सेहतमंद रहने और दिमाग की शांति की कामना करती हूं. बाकी मैं तुम्हें अकेले में बताऊंगी! आई लव यू 

दीपिका इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन फॉलोअर वाली दूसरी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं.







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़