अक्षय कुमार ने 4 अप्रैल को ट्वीट करके बताया था कि उन्हें कोरोना हो गया है । उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील भी की । अब खबर है कि उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अक्षय कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है।
अक्षय ने लिखा, 'आप सभी की प्रार्थनाओं का शुक्रिया और लगता है कि वे काम भी कर रही हैं। मैं बिल्कुल ठीक हूं लेकिन सावधानी के लिए और मेडिकल अडवाइज के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हो गया हूं। उम्मीद है कि जल्द ही घर वापस लौट आऊंगा।'
अभिनेता अक्षय की फिल्म ‘रामसेतु’ के सेट से बड़ी खबर आई है. ‘रामसेतु’ के सेट पर 45 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इनमें ज़्यादातर जूनियर आर्टिस्ट हैं और कुछ लोग अक्षय कुमार की टीम से भी हैं.
दरअसल 5 अप्रैल को ‘रामसेतु’ के सेट पर करीब 100 लोगों को काम शुरू करना था. ये सारे मेंबर्स मढ़ आईलैंड में फिल्म के सेट को जॉइन करने वाले थे. मगर इससे पहले सुरक्षा के नियमों को देखते हुए इन लोगों की कोरोना जांच करवाई गई. जिसमें से 45 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. इसके बाद फिल्म की शूटिंग को फौरन रोक दिया गया.
अक्षय कुमार के बाद गोविंदा और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले आमिर खान, आलिया भट्ट, कार्तिक आर्यन, संजय लीला भंसाली, मिलिंद सोमन जैसे बहुत से बॉलिवुड सिलेब्स भी कोविड पॉजिटिव पाए गए।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596071 |
Start the Discussion Now...