अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बारे में लगातार बातें हो रही हैं । सोशल मीडिया पर कई लोग उनके आत्महत्या के कारणों का अंदाजा लगा रहे हैं । कोई फिल्म इंडस्ट्री को ज़िम्मेदार बता रहा है, तो कोई अपने साथ हुई घटना का जिक्र कर रहा है । आख़िर ऐसा क्या हुआ कि इतनी सम्भावनाओं वाले अभिनेता को आत्म-हत्या जैसा क़दम उठाना पड़ा। क्या इंडस्ट्री ने उनके काम को तवज्जो नहीं दी ? कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी इस ओर इशारा किया गया है कि बाहरी होने की वजह से सुशांत को उनका हक़ नहीं मिल सका। कई लोग बालीवुड में भाई भतीजावाद और परिवारवाद के चरम पर होने का भी आरोप लगा रहे हैं । कुछ लोग बालीवुड में कुछ परिवारों के वर्चस्व कायम रखने के लिये तरह तरह के हथकंडे अपनाने का भी आरोप लगा रहे हैं ।
इप चर्चाओं के बीच अब अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट कर सुशांत के जाने पर दुख जताया और फिल्म इंडस्ट्री की कई बातें बताईं । रवीना ने सुशांत के साथ किए गए एक डांस का वीडियो शेयर कर लिखा,
रवीना ने लिखा कि इंडस्ट्री का ‘मीन गर्ल (मतलबी लड़की) गैंग । हां ऐसे कैम्प्स (ग्रुप्स) वजूद में हैं । आपका मज़ाक बनाया जाता है, आपको हीरो या फिर उनकी गर्लफ्रेंड्स फिल्मों से निकाल देते हैं । कुछ चमचे पत्रकार और उनकी फेक स्टोरीज़ की वजह से आपको निकाल दिया जाता है । कई बार करियर को बर्बाद कर दिया जाता है । आप खुद को बचाए रखने की कोशिश करते हो. लड़ते हो, कुछ सर्वाइव कर जाते हैं, तो कुछ नहीं कर पाते ।
उन्होंने आगे लिखा, ‘‘जब आप सच बोलते हो, तो आपको झूठा, पागल या सायकॉटिक समझा जाता है. चमचे पत्रकार कई पन्ने लिखते जाते हैं और आपकी कड़ी मेहनत को बर्बाद करते जाते हैं. भले ही इंडस्ट्री के अंदर ही पैदा हुई, मुझे जो भी मिला उसकी आभारी हूं, लेकिन फिर भी कुछ लोगों की डर्टी पॉलिटिक्स (गंदी राजनीति) बुरे अनुभव छोड़ ही जाती है ।’’
वहीं, कंगना रनोट ने एक वीडियो के ज़रिए सुशांत के निधन पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है। उन्होंने उन लोगों को आड़े हाथों लिया, जो सुशांत को कमज़ोर बता रहे हैं।
वीडियो में कंगना कहती हैं कि सुशांत की मौत ने उन्हें झिंझोड़ दिया है। कुछ लोग पैरेलल नैरेटिव चला रहे हैं कि जिन लोगों का दिमाग कमज़ोर होता है, वो ऐसे डिप्रेशन में चले जाते हैं और सुसाइड वगैरह कर लेते हैं। जिस बंदे ने स्टैनफोर्ड की स्कॉलरशिप ली हो और जो इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्ज़ाम का रैंक होल्डर है, उसका दिमाग कैसे कमज़ोर हो सकता है।
उन्होंने कहा कि सुशांत ने अपने पोस्ट में लोगों से उनकी फिल्म देखने का आग्रह करते हुए लिखा था कि मैं बाहरी महसूस करता हूं।
कंगना ने कहा कि क्या यह इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है? उनको डेब्यू के लिए कोई अवॉर्ड नहीं मिला। धोनी या छिछोरे को कोई अवॉर्ड नहीं मिला। गली व्बॉय जैसी वाहियात फ़िल्म को सारे अवॉर्ड मिलते हैं। छिछोरे बेस्ट डायरेक्टर की बेस्ट फ़िल्म है, उसे कोई एकनॉलिजमेंट नहीं मिलता।
उन्होंने कहा कि कंगना अपना उदाहरण देते हुए कहती हैं कि मैं जो फ़िल्में डायरेक्ट करती हूं। उन सुपरहिट फ़िल्मों को यह फ्लॉप घोषित कर देते हैं।
वहीं निर्देशकअभिनव कश्यप ने अपने फेसबुक पेज पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने दो बातों का दावा किया है। पहला कि सिनेमा इंडस्ट्री में रॉ टैलेंट को कैसे बर्बाद किया जाता है। वहीं, दूसरा- उनके साथ सलमान ख़ान ने क्या किया? सलमान और उनके परिवार के बारे में अभिनव लिखते हैं- 'अरबाज ख़ान और दबंग के 10 साल बाद की मेरी कहानी है। 10 साल पहले में दबंग 2 से इसलिए अलग हो गया क्योंकि कि अरबाज ख़ान, सोहेल खान परिवार के साथ मिलकर मेरे कैरियर पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे थे । अरबाज ख़ान ने श्री अष्टविनायक फिल्मों के साथ मेरी दूसरी परियोजना को तोड़ने का काम किया था।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अरबाज खान अब अभिनव के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे और उनका कहना है कि अभिनव अपने पुराने बयान से बिल्कुल उल्टा बोल रहे हैं।
Start the Discussion Now...