दक्षिण की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना अगले साल बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार हैं । रश्मिका, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू में नजर आएंगी । इस फिल्म की अनाउंसमेंट 23 दिसंबर को की गई थी।
अगले साल फरवरी के महीने में फिल्म की शूटिंग शुरु होगी. बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही रश्मिका ने अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म भी साइन कर ली है।
उनकी ये दूसरी फिल्म उनके करियर के लिए बहुत बड़ी साबित होगी क्योंकि विकास बहल की इस फिल्म में रश्मिका महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी. फिलहाल के लिए इस फिल्म का नाम 'डेडली' रखा गया है।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596069 |
Start the Discussion Now...