34.5c India
Thursday March 13, 2025
Aryavart Times

जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित होगी : निशंक

जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा 3 जुलाई को आयोजित होगी : निशंक

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में दाखिले के लिए जेईई एडवांस परीक्षा 3 जुलाई 2021 को आयोजित की जायेगी । वहीं, इस बार भी जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक के निर्धारित पात्रता मानदंड में छूट दी गई है ।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह जानकारी दी । 

निशंक ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए संयुक्त प्रवेश परीक्षा- जेईई एडवांस परीक्षा के लिये 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक के निर्धारित पात्रता मानदंड में इस बार भी छूट दी गयी है । 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह शीर्ष और बहुत महत्वपूर्ण परीक्षा है । कोविड-19 महामारी की स्थिति से अभी तक हम उबर नहीं पाएं हैं और इसी के चलते पिछले वर्ष की ही भांति इस वर्ष भी दाखिले के लिए 12वीं  कक्षा में 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता नहीं रखी गयी है ।

गौरतलब है कि आईआईटी में प्रवेश के लिये जेईई एडवांस परीक्षा के लिये पात्रता मानदंडों के तहत या तो छात्रों को 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक अथवा प्रवेश परीक्षा में शीर्ष 20 पर्सेंटाइल रैंक में स्थान जरूरी होता है।     

निशंक ने कहा, ‘‘ आईआईटी में दाखिले के लिये आईआईटी एडवांस परीक्षा की तिथि 3 जुलाई 2021 सुनिश्चित की गई है । ’’ 

उन्होंने कहा कि इस बार परीक्षा आईआईटी खडगपुर द्वारा आयोजित कराई जाएगी। 

बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने घोषणा की थी कि साल 2021 से जेईई मेंस परीक्षा साल में चार बार आयोजित होगी । जेईई मेंस का पहला सत्र 23 से 26 फरवरी तक आयोजित होगी । इसके बाद मार्च, अप्रैल और मई में जेईई मेंस के अन्य सत्र आयोजित होंगे ।

वहीं, आमतौर पर फरवरी-मार्च में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा इस बार मई से शुरू होगी ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़