केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के लिए शुक्रवार को कुछ विषयों की बोर्ड परीक्षा की नयी तिथियां जारी कीं जिसमें गणित, वाणिज्य और भौतिक विज्ञान शामिल हैं।
नयी परीक्षा तिथि के मुताबिक, दसवीं कक्षा की विज्ञान विषय की परीक्षा को 21 मई के लिए कर दिया गया है। इससे पहले यह 15 मई को आयोजित होने वाली थी। गणित की पीरक्षा 21 मई को होने वाली थी जो अब दो जून को होगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कहा कि बारहवीं कक्षा की भौतिकी की परीक्षा 13 मई को होने वाली थी जो अब आठ जून को होगी।
नयी तारीख के मुताबिक, 12वीं कक्षा के विज्ञान एवं वाणिज्य के छात्रों के लिए गणित और प्रायोगिक गणित की परीक्षा पहले एक जून को होने वाली थी जो अब 31 मई को होगी।
बोर्ड ने कला संकाय के लिए भूगोल की परीक्षा दो जून के बजाए तीन जून को आयोजित कराने का फैसला किया है।
दसवीं एवं 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं चार मई से शुरू होंगी और दस जून को समाप्त होंगी।
सामान्य तौर पर व्यावहारिक परीक्षाएं जनवरी में होती थीं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती थीं और मार्च में समाप्त होती थीं। बहरहाल, कोविड-19 महामारी के चलते इस सत्र में परीक्षाएं विलंब से आयोजित की जा रही हैं।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596071 |
Start the Discussion Now...