34.5c India
Thursday March 13, 2025
Aryavart Times

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 91,699 करोड़ रुपये घटा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 91,699 करोड़ रुपये घटा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 91,699 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक तथा भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आई।

वहीं दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोटक महिंद्रा बैंक तथा बजाज फाइनेंस के बाजा मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई।

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 60,829.21 करोड़ रुपये घटकर 12,23,416.97 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 13,703.75 करोड़ रुपये घटकर 4,05,996.11 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 11,020.23 करोड़ रुपये घटकर 2,52,755.97 करोड़ रुपये रह गया।

इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 5,090.54 करोड़ रुपये घटकर 3,26,225.04 करोड़ रुपये रह गई। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,055.27 करोड़ रुपये घटकर 4,68,779.17 करोड़ रुपये पर आ गया।

इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,482.86 करोड़ रुपये बढ़कर 7,93,336.55 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 11,181.01 करोड़ रुपये बढ़कर 2,95,466.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़