34.5c India
Thursday March 13, 2025
Aryavart Times

जागरूक बनना सच्ची देशभक्ति : प्रियांका गांधी

जागरूक बनना सच्ची देशभक्ति : प्रियांका गांधी

महासचिव का पद संभालने के बाद पहली बार प्रियंका गांधी वाड्रा ने रैली को संबोधित किया. गांधीनगर की जनसभा में अपने साढ़े सात मिनट के भाषण में प्रियंका ने मौजूदा सरकार पर करारा हमला बोला और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। मोदी के गढ़ में प्रियंका गांधी ने उनपर सीधा वार किया. प्रियंका ने कहा कि जो अपनी फितरत की बात करते हैं जनता के सामने, आप उन्हें बताइए कि इस देश की फितरत क्या है, इस देश की फितरत है कि जर्रे-जर्रे में सच्चाई ढूंढ कर निकाली जाएगी ।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यह देश आपका है, जो लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं उनसे पूछिए कि जो 15 लाख रुपये आपके खाते में आने थे, वे कहां हैं? 2 करोड़ नौकरियों के वादे का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि आने वाले दो महीनों में फिजूल के मुद्दे उठाए जाएंगे, ऐसे में आपको जागरूक होना है क्योंकि इस चुनाव के जरिए आप अपना भविष्य चुनने जा रहे हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी :सीडब्ल्यूसी: की बैठक मंगलवार को अहमदाबाद में हुई, जिसमें पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को कई मुद्दों पर घेरा। 

प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं पहली बार गुजरात आई हूं और पहली बार साबरमती के उस आश्रम में गई, जहां से महात्मा गांधी ने इस देश की आजादी का संघर्ष शुरू किया था।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़