34.5c India
Thursday March 13, 2025
Aryavart Times

#भारत ने एंटी सेटेलाइट #मिसाइल से लाइव #सेटेलाइट को मार गिराया

#भारत ने एंटी सेटेलाइट #मिसाइल से लाइव #सेटेलाइट को मार गिराया

भारत ने आज अपना नाम #अंतरिक्ष महाशक्ति के नाम पर दर्ज करा दिया है जब अंतरिक्ष में #एंटी मिसाइल से एक लाइव सेटेलाइट को मार गिराया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्र के नाम संदेश में यह जानकारी दी । 

मोदी ने अपने संदेश में कहा कहा कि मिशन शक्ति के तहत स्वदेशी एंटी सेटेलाइट मिसाइल ‘ए..सैट’ से तीन मिनट में एक लाइव सेटेलाइट को मार गिराया गया है।

उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किमी दूर पृथ्वी की निचली कक्षा ::एलईओ: में एक लाइव सेटेलाइट को मार गिराया है । ये 3लाइव सैटेसाइट जो कि एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, उसे एंटी सैटेलाइट द्वारा मार गिराया गया है। 3 मिनट में ही सफलतापूर्वक ये ऑपरेशन पूरा किया गया है ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अंतरिक्ष में निचली कक्षा में लाइव सेटेलाइट को मार गिराने की क्षमता रखने वाला चौथा देश बन गया है । इससे पहले यह क्षमता अमेरिका, रूस और चीन के पास है ।

#मोदी ने कहा कि हमने जो नई क्षमता हासिल की है, यह किसी के विरूद्ध नहीं है बल्कि तेज गति से बढ़ रहे हिन्दुस्तान की रक्षमात्मक पहल है । उन्होंने वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे किसी अंतरराष्ट्रीय कानून या संधि का उल्लंघन नहीं हुआ है ।#####







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़