34.5c India
Thursday March 13, 2025
Aryavart Times

खेत में हल में बैलों की जगह लगी थीं दो लड़कियां, सोनू सूद ने ट्रैक्टर भेजा

खेत में हल में बैलों की जगह लगी थीं दो लड़कियां, सोनू सूद ने ट्रैक्टर भेजा

जिसकी कोई नहीं सुनता, उसकी सोनू सूद सुन लेते हैं, यह बात एक बार फिर साकार होती दिखी । कुछ ही दिन पहले आंध्र प्रदेश के चित्तूर के एक परिवार का वीडियो वायरल हुआ था । इस वीडियो में बताया गया कि किसान अपनी बेटियों को बैल की जगह जोतकर खेती में लग गए. वीडियो आया तो ट्विटर वाले इमोशनल हो पड़े. ‘मदर इंडिया’ के फ़िल्मी सीन से कम्पेयर करने लगे । सोनू सूद ने इस किसान परिवार को एक ट्रेक्टर भेज दिया है ।

चित्तूर के मदनापल्ले गांव के नागेश्वर राव के पास न तो बैल हैं और न ही किराये पर बैल लेने के लिए पैसा है. कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते उनके पास कोई जमा पूंजी भी नहीं बची. इन हालात में परिवार चलाने के लिए खेतों में बोवनी करना जरूरी था लेकिन बोवनी करने के लिए कोई साधन नहीं था. मजबूरी में उन्होंने खेत में हल को खींचने के लिए अपनी दो बेटियों को लगाया और उनकी पत्नी हल के पीछे खेत में बीज डालने का काम करने लगी. इसका वीडियो वायरल हो गया ।

सोनू सूद के इस प्रेरक कदम से प्रभावित होकर आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता चंद्रबाबू नायडू ने उनसे बात की. नायडू ने ट्वीट करके कहा कि वे दोनों लड़कियों की शिक्षा का जिम्मा उठाएंगे ताकि वे अपने सपने साकार कर सकें ।







Start the Discussion Now...



LIVE अपडेट: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़