कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) एक संक्रामक बीमारी है जो हाल ही में पता चले एक नए वायरस की वजह से होती है । इसकी उत्पत्ति चीन के बुहान से हुई है और धीरे धीरे यह दुनिया के 180 से अधिक देशों में फैल गया ।
कोविड-19 की चपेट में आए ज़्यादातर लोगों को हल्के से लेकर मध्यम लक्षण अनुभव होंगे । हालांकि नजरंदाज करने से कई तरह की परेशानियां उभर सकती है। इसका उदाहरण इटली, स्पेन, अमेरिका, चीन, ईरान जैसे देश हैं जहां काफी संख्या में लोगों की मौत भी हुई है। भारत में इससे सवा लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।
यह कैसी फैलती है :
कोविड-19 बीमारी वाला वायरस उन बूंदों से फैलता है जो किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छिंकने या सांस लेने से पैदा होती हैं. ये बूंदें बहुत भारी होती हैं, इसलिए ज़्यादा देर तक हवा में नहीं रह पाती हैं और तुरंत ही फ़र्श या सतह पर गिर जाती हैं ।
अगर आप किसी ऐसी व्यक्ति के बहुत नज़दीक हैं जो कोविड-19 से पीड़ित है, तो सांस लेने पर आप भी संक्रमित हो सकते हैं. अगर आप किसी संक्रमित सतह को छूते हैं और उसके बाद आंखें, नाक या मुंह छूते हैं, तो आप उससे भी संक्रमित हो सकते हैं ।
विशेषज्ञों की मानें तब इस महामारी से घबराए लोग कोरोना और कोविड-19 को एक ही तरह का वायरस समझने की भूल कर देते हैं। लेकिन आपको बता दें, दोनों वायरस में खासा अंतर होता है। कोरोना नाम का वायरस कोई एक वायरस नहीं बल्कि कई वायरसों का एक बड़ा समूह है। जो व्यक्ति में श्वास संबंधी बीमारियां फैलाता है। जिसमें सर्दी-जुकाम से लेकर व्यक्ति फेफड़ों के गंभीर रोग तक से पीड़ित हो सकता है। जबकि कोविड-19 उस परिवार का एक छोटा सा हिस्सा भर है।
कोविड-19 से बचने के लिए उपाय-
-कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए भीड़भाड़ वाली जगह जैसे रेस्त्रां, मॉल में जाने से बचें।
- कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए समय-समय पर हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
- घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क का उपयोग करें।
-हाथों को हर 20 मिनट पर पानी और साबुन से धोएं।
- अपने चेहरे और आंख, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचें।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596071 |
Start the Discussion Now...