देश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल एम्स में कोरोना महामारी के बीच ड्यूटी निभा रहे स्वास्थ्यकर्मियों को 'संकल्प ब्यूटीफुल वर्ल्ड' और ‘करियर आशा’ ने सम्मानित कर चॉकलेट बांटी। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे करोना के क़हर के बीच एम्स स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता की सच्ची सेवा कर रहे हैं। आंकड़ों को देखा जाए तो सबसे ज्यादा 762 कोविड वॉरियर्स पॉजिटिव एम्स के ही हैं। इस मौके पर एम्स रेज़िडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आदर्श प्रताप सिंह, सचिव डॉ पवन सिंहमर, डॉ अंबिका, डॉ अभिनव सिंह वर्मा, डॉ हर्ष साहू, डॉ क्षितिज ज्ञानराज, कशिश (नर्सिंग ऑफीसर) और राम अवतार (लैब टेकनीशियन) को चॉकलेट्स देकर सम्मानित किया गया। 'संकल्प ब्यूटीफुल वर्ल्ड' और ‘करियर आशा’ की तरफ से बांटे गए चॉकलेट्स में 400 से अधिक कोरोना वॉरियर्स जिसमें डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन और गार्ड्स शामिल रहे। इस मौक़े पर ‘करियर आशा’ के संस्थापक आमिर रिज़वी ने कहा कि ये कोरोना वॉरियर्स इस महामारी में अपने परिवार की परवाह किए बगैर देशहित में जुटे हुए हैं। ये संस्थाएं देश भर में स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस और सफाई कर्मियों को चॉकलेट्स देकर सम्मानित कर रही है।
ताइवान को लेकर क्या अमेरिका और चीन युद्ध की तरफ आगे बढ़ रहे हैं ?
» User Voting Result. | Hide Result | |
1. Yes:- | 36 |
2. No:- | 651 |
3. Don't Know:- | 596071 |
Start the Discussion Now...